चम्बा न्यूज़ : पठानकोट-सलूणी सड़क पर पिछले कुछ समय से हादसों में आई वृद्धि के बाद अब जागा प्रबंधन

0
चम्बा न्यूज़ : पठानकोट-सलूणी सड़क पर पिछले कुछ समय से हादसों में आई वृद्धि के बाद अब जागा प्रबंधन

चम्बा न्यूज़ : पठानकोट-सलूणी सड़क पर पिछले कुछ समय से हादसों में आई वृद्धि के बाद अब जागा प्रबंधन

पठानकोट सलूणी सड़क पर अब वाहन चालकों को दुर्घटना की स्थिती में चमेरा बांध एक पर डूब जाने का डर नहीं सताएगा.इस सड़क पर पिछले कुछ समय हादसों में हुई वृद्धि के बाद NHPC प्रबंधन चमेरा बांध एक ने पठानकोट सलूणी सड़क पर गोली से लेकर जमीरा बांध तक 3 layer crash barrier लगाने का निर्णय लिया है ताकि हादसों को रोका जा सके.

NHPC प्रबंधन ने इस सड़क पर अब 3 layer crash barrier स्थापित कर दिए हैं.इससे चालक अपने आप को ज़्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं पठानकोटसलूणी पर हर रोज़ सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं और अब यहां पर सफर पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित हो गया है.

सड़क हादसों को रोकने के लिए NHPC प्रबंधन चमेरा बांध एक ने उचित कदम उठाने का प्रयास किया हैऔर उसके नतीजे भी सामने रहे हैं.और गोली से, चमैरा को जाने वाले मार्ग पर और इस मार्ग पर 3 layer crash बैरियर लगाया गया है जिसके चलते अब हादसों में भी कमी देखने को मिल सकती है.

यह गोली से चमेरा की ओर जाने वाला मार्ग है.इस मार्ग पर बिना crash बैरियर के कई बार हादसे हो जाते थे लेकिन अब चमेरा NHPC प्रबंधन ने इस मार्ग पर काफी लंबे समय के बाद 3 layer crash बैरियर लगाने काकार्य किया है ताकि हादसों में कमी आ सके.

बता दें कि यह अक्सर इन सड़क पर काफी हादसे होते थे लेकिन उसके बाद अब NHPC प्रबंधन चमेरा बाँध एक ने उचित कदम उठाते हुए हादसों को कम करने के लिए इस मार्ग पर 3 layer crash बैरियर लगाने का कार्य किया है ताकि आने वाले समय में हादसे ना हो सके.

यह भी पढ़े :

कांगड़ा न्यूज़ : काँगड़ा जिले में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम हेतु पुलिस विभाग कर रहा प्रयास

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में आपदा के बाद अब राज्य सरकार पुनर्वास कार्यों को जल्द पूरा करेगी – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

कुल्लू : कुल्लू जिले में अनेक संस्थाओं के सदस्य आपदा वालंटियर के रूप में दे रहे सेवाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed