बिलासपुर न्यूज़ : श्री नैना देवी जी नवरात्र मेलों के लिए पुख्ता प्रबंध

0
बिलासपुर न्यूज़ : श्री नैना देवी जी नवरात्र मेलों के लिए पुख्ता प्रबंध

बिलासपुर न्यूज़ : श्री नैना देवी जी नवरात्र मेलों के लिए पुख्ता प्रबंध

बिलासपुर न्यूज़ : प्रदेश के प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री नैना देवीजी में शुरू हुए दस दिवसीय नवरात्रि मेलों के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधाके लिए पुख्ता इंतज़ाम किए हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय ने बताया कि कोलावाला टोबा से लेकर श्री नैना देवी मंदिर परिसर को नौ सेक्टर में बांटा गया है.उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के चलते पर्याप्त पुलिस की उपलब्धता नहीं है.लेकिन फिर भी अन्य जिलों से पुलिस के जवानों सहित सात सौ से अधिक जवानों की तैनाती की गई है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व में हुई घटनाओं से ही संज्ञान लेते हुए कई तरह के इंतज़ाम किए गए हैं.उन्होंने कहा कि अफवाओं को नियंत्रित करने के लिए लगातार सभी सेक्टरों में सूचना का प्रसारण किया जा रहा है.इसके अलावा निगरानी के लिए एक सौ से अधिक CCTV कैमरा लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि सप्ताह अंत में श्रद्धालु की संख्या बढ़ने के चलते प्रशासन द्वारा हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने कहा – बड़े सारे लोग आते हैं खुली गाडियां वाहनों में आते हैं,tractors में आते हैं और अपने निजी वाहनों में आते हैं.जिसके कारण कभी कभार road हादसे होते हैं और उनके जान को हानि पहुंच सकती है.

तो मैं यही कहूंगा कि जो आप आते हैं आपका मूल्य उद्देश्य यही होना चाहिए कि भगवान का दर्शन आपअच्छी तरह से करें और सुरक्षित तरीके से वापस जाएंगे.जो आपके निजी वाहनों में आते हैं तो मैं यही कहूंगा कि कार में आए, कार में अगर आप देखें तो अपने जो सीट बेल्ट है उसका ज़रूर प्रयोग करें.

और अगर 2 पहिया वाहन में आते हैं तो तीन लोग यात्रा न करें और अपना हेलमेट का ज़रूर प्रयोग करें.पुलिस की जो व्यवस्था है यहां पर और बंदोबस्त है इसमें हमने पूरे जो मंदिर है उसको नौ सेक्टर में बांटा है और जो नौ सेक्टर है उनमें हर एक सेक्टर में हमने एक बड़े अधिकारी को नियुक्त किया है जो हमारे मुख्यालय से हमें तो यह जो descriptions है यह वहां की सुरक्षा उसकी स्थिति देखते हैं और उसके अनुसार यह भीड़ का नियंत्रण करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed