बिलासपुर न्यूज़ : राहत और पुर्नवास कार्यों में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप

0
बिलासपुर न्यूज़ : राहत और पुर्नवास कार्यों में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप

बिलासपुर न्यूज़ : राहत और पुर्नवास कार्यों में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप

बिलासपुर न्यूज़ : भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक जीतराम कटवाल ने प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जारी राहत और पुनर्वास कार्यों में सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि राहत के नाम पर दी जा रही राशि में भेद भाव किया जा रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्राकृतिकआपदा से निपटने में नाकाम रही है.बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीतराम कटवाल ने कहा कि झंडूताल लोक निर्माण मंडल को राहत व बचाव कार्यों के लिए सिर्फ बीस लाख रुपए जारी किए गए , जबकि बिलासपुर सदर को चालीस लाख और कुमारभी को साठ लाख रुपए जारी किए गए.

यही नहीं नैना देवी के लिए यह राशि अस्सी लाख रुपए कर दी गई है.उन्होंने कहा कि जहां जहां कांग्रेस के विधायक हैं उन चुनाव क्षेत्रों में अधिक धन राशि का आवंटन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा – भारत सरकार की तरफ से जो भी सहायताआपेक्षित थी वह भी पूरी की गई.जन प्रतिनिधियों द्वारा, विधायकों द्वारा जो भी योगदान या जो भी इसमें इस घड़ी में प्रकार का सहयोग दिया गया.

मैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से इतना ज़रूर चाहूंगा कि वो पिछले नौ महीनों में एक दफा भी बिलासपुर नहीं आ पाए औरउनका भी दायित्व बनता है, कर्तव्य बनता है कि बिलासपुर भी हिमाचल प्रदेश से ही संबंध रखता है.उनको आते जाते कभी यहां एक आद दिन का प्रोग्राम देते और अपनी सरकार के या अपने जो विकास कार्य है उसको गति प्रदान करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed