अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 : प्रधानमंत्री ने 508 रेलवे स्टेशनों की रखी आधारशिला

0
अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 : प्रधानमंत्री ने 508 रेलवे स्टेशनों की रखी आधारशिला

अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 : प्रधानमंत्री ने 508 रेलवे स्टेशनों की रखी आधारशिला

अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से देश भर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ किया.अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चौबीस हज़ार चार सौ सत्तर करोड़ रुपए से अधिक की लागत से स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा.

इन स्टेशनों को सिटी सेण्टर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.पुनर्विकास कार्य के तहत यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.साथ ही यहां यातायात के सुचारू संचालन की व्यवस्था होगी,वहीं यात्रियों की जानकारी के लिए अच्छी तरह से डिजाईन की गई दिशा सूचक पट्टिकाए भी लगाई जाएंगी.

स्टेशन भवनों का डिजाईन, स्थानीय संस्कृति,विरासत और वास्तुकला के अनुरूप होगा.इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और नई संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशनों के पुनः निर्माण का कार्य भी भारतीय रेल के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बीते वर्षों में रेलवे में रिकॉर्ड निवेश किया गया है और समग्र सोच के साथ रेलवे के समग्र विकास के लिए काम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर में रेलवे के विकास को प्राथमिकता दी है और सभी राज्यों की राजधानीया रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में आधुनिक रेल गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

उन्होंने कहा – भारत के करीब तेरह सौ प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे, उनका पुनर्विकास होगा, आधुनिकता के साथ होगा, इसमें से आज पांच सौ आठ,अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो रहा हैऔर इन पांच सौ आठ अमृत भारत स्टेशन के नव निर्माण पर करीब पच्चीस हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

आप कल्पना कर सकते हैं, यह देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए, रेलवे के लिए और सबसे बड़ी बात है मेरे देश के सामान्य नागरिको के लिए यह कितना बड़ा अभियान होने वाला है.इसका लाभ देश के लगभग सभी राज्यों को मिलेगा.अब train से लेकर स्टेशन तक, आपको एक बेहतर,एक उम्दा से उम्दा एक्सपीरियंस देने का प्रयास है.

प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए बेहतर सीटे लग रही हैं, अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं.आज देश के हज़ारों रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई फाई की सुविधा है.इस बीच अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण में हिमाचल की ऊना जिला के अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास होगा. इस दौरान राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ल और केंद्रीय सूचना प्रसारणमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed