हमीरपुर जिले में फैले हुए पीलिया रोग पर प्रशासन ने लगाया अंकुश

0
हमीरपुर जिले में फैले हुए पीलिया रोग पर प्रशासन ने लगाया अंकुश

हमीरपुर जिले में फैले हुए पीलिया रोग पर प्रशासन ने लगाया अंकुश

हमीरपुर जिला प्रशासन ने pre monsoon की वर्षा के दौरान चार पंचायतों में फैले पीलियां रोक पर अंकुश लगाने का दावा किया है.

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पीलिया से ग्रस्त लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.स्वास्थ्य विभाग की team लगातार प्रभावित जगह में जाकर स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं.

विभागों को मशीनों से जल स्त्रोतों की सफाई और chlorineation करने के निर्देश हैं.भविष्य में ऐसी स्थिति में निपटने के लिए पेयजल cuskimo में ultraviolet विज्ञापन लगाने के लिए निर्देश दिए गये हैं

उन्होंने बताया – Regular progression उसका चल रहा था.अब वह down side पर है और जो मरीज़ under treatment है उनका health department की तरफ से पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पंचायत की तरफ से जो पानी से संबंधित जो precautions है कि पानी उबाल के पीना है और फिर पानी की टंकी साफ़ करनी है और सम्बंधित विभाग की तरफ से जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं तो उसका कड़ाई से पालन किया जा रहा हैं और साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से सम्बंधित क्षेत्र का दौरा कर रही है और जो भी मरीज़ सामने आ रहा है तो तुरंत उसका इलाज़ किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़े :

मेडिकल कॉलेज में मौजूद शैक्षणिक सत्र के बीच में नेशनल एग्जिट परीक्षा- नेक्सट लागू करने के विरोध में छात्रों का रोष प्रदर्शन।

8 माह बाद साच दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल – लोगो को मिली राहत

उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा BBMB में पानी उठाने को लेकर हिमाचल के निर्णय को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed