शिमला के रामपुर में सत्य नारायण मंदिर ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच व शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

0
शिमला के रामपुर में सत्य नारायण मंदिर ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच व शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिमला के रामपुर में सत्य नारायण मंदिर ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच व शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिमला जिला के रामपुर में सत्य नारायन मंदिर trust द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच व शल्य चिकित्सा के साथ शिविर का आयोजन किया गया.

इस शिविर में बारह सौ से अधिक मरीज़ों की आंखें जांच की गई. जिसमें सत्तर मरीज़ों की आंखों के operation भी किए गए.चिकित्सा शिविर के दौरान शिमला के नौ व मंडी और कुल्लू के दुर्गम क्षेत्रों के मरीज़ों ने स्वास्थ्य लाभ लिया

शिविर में लाभ लेने वाले लोगों ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच से उन्हें घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिली है.उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए सत्य नारायण मंदिर trust का आभार जताया.

एक मरीज़ ने बात करते हुए बताया – आज के लिहाज़ से जो हम को सुविधा प्राप्त हुई हैं वो बहुत मतलब सराहनीय है सुविधा आपकी घर में बैठकर के जो है सारा काम हमारा आगे हो गया, दूर जाने से बचते हैं शिविर में हमारा इलाज सफल हो गया

एक और मरीज़ ने बताया – यहाँ आंखों के operation के लिए आई हूं. अब मुझे अच्छा दिख रहा है.अच्छे से clear किए, यहां की संस्था बहुत अच्छी है.इन लोगों ने बहुत अच्छा ध्यान दिया, नहीं तो हमारे को मतलब यहां से बाहर पालनपुर या कहीं private बाहर जाना पड़ता हैं, यहां बहुत अच्छे से हुआ है.

ट्रस्ट की एक कार्यकर्त्ता ने बताया – मैं जब भी फील्ड में जाती हूं तो लोगों की यही दिक्कत होती है कि उन्हें आंखों की बहुत problem होती है.जब दूरदराज के क्षेत्र में ऐसा होता है तो हमें या खनेरी आना पड़ता है.खनेरी में भी ऐसी कोई facility नहीं है कि जिससे यह operation हो सके, इसीलिए हमें यहां से पालनपुर या शिमला के लिए भेजा जाता है.

लोगों के पास इतने दूर जाने के लिए पैसा नहीं होता है और ना ही वह कोई गाड़ी का प्रबंध कर सकते हैं. इसलिए जो भी यहां पर camp लगाया गया है उसमें गरीबों केलिए इतनी facility मिली है लोगों का पैसा भी बच गया है. जाने से भी इतने दूर जाने से भी बच गए हैं.

Trust के महासचिव विनय शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी ऐसे नौ शिविरों का आयोजन किया जा चुका है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा. यह लगातार दसवां जो है camp है हर वर्षी इस camp का आयोजन किया जाता है और इस camp में पिछले कल जो है लगभग बारह सौ लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई और उसमें से चुने हुए सत्तर जो है लोगों केआज आंखों के operation किए जा रहे हैं.

यह यह जो आयोजन है इसमें सभी जितने patient हैं जिनके operation किए गए हैं उनके रहने खाने की व्यवस्था सारी न्यास द्वारा की गई है. इसमें सभी जो शहर वासी हैं, नगरवासी हैं उनका किसी ना किसी रूप में सब लोगों का सहयोग रहता है.और इसमें हमारे बहुत से सभी संगठनों के सेवा भारती अपना विश्व हिंदू परिषद, temple trust और इसमें सभी जो विश्व हिंदू परिषद इसमें सभी जो हमारे अलग अलग संगठन है, इनके लगभग पच्चास कार्यकर्त्ता इस काम को अंजाम देने के लिए इसको सफल बनाने के लिए इसमें जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़े :

शिमला में जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेले का लुत्फ़ उठा रहे पुस्तक प्रेमी और पर्यटकों

धर्मशाला | अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण पर खर्च होंगे 10 करोड़ 20 लाख रूपए

हिमाचल प्रदेश | सुक्खू सरकार ने स्कूलों में खत्म की टर्म आधारित परीक्षा प्रणाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed