चंबा न्यूज़ : चंबा जिले की प्रसिद्ध धार्मिक मणिमहेश यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू

0
चंबा न्यूज़ : चंबा जिले की प्रसिद्ध धार्मिक मणिमहेश यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू

चंबा न्यूज़ : चंबा जिले की प्रसिद्ध धार्मिक मणिमहेश यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू

चंबा न्यूज़ : चंबा जिला की प्रसिद्ध धार्मिक मणि महेश यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है.जिसके लिए पंजीकरण सिर्फ बीस रुपए रखा गया है.पंजीकरण के बाद ही यात्रियों को इस वर्ष यात्रा पर जाने की अनुमति मिल पाएगी.

मणि महेश यात्रा इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन यानी सात से लेकर तेईस सितंबर तक राधा अष्टमी तक चलेगी।जन्माष्टमी पर पवित्र मणि महेश डल झील में छोटे नहोंडा का आयोजन होगा, जबकि राधा अष्टमी पर बड़ा अनहोनी होगा.

हेली टैक्सी के माध्यम से भी यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है.चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि यात्री की सुविधा के लिए चंबा ज़िला के लाहड़, तनुहट्ठी, सलूनी सहित चंबा जिला मुख्यालय व अन्य स्थानों में आठ सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मणि महेश यात्रा के लिए तीन सितंबर से हेली टैक्सी की सेवा शुरू हो जाएगी, जिसका लिंक जिला प्रशासन के Facebook page व मणि महेश ट्रस्ट की website पर उपलब्ध रहेगा.उपायुक्त ने बताया कि यात्रा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से NDRF और SDRF की टीमें भी विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे.

मणि महेश यात्रा के पंजीयन का लिंक –  यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed