शिमला जिले में खाई में वाहन गिरने से दर्दनाक हादसा

0
शिमला जिले में खाई में वाहन गिरने से दर्दनाक हादसा

शिमला जिले में खाई में वाहन गिरने से दर्दनाक हादसा

शिमला जिले में रोहड़ू-भद्राश संपर्क मार्ग पर सुबह करीब आठ बजे एक गाड़ी के एक खाई में गिरने से चार युवाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल है.

मृतकों में दो युवक और युवतियां शामिल हैं.यह सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे और अचानक इनकी गाड़ी सड़क से पांच सौ meter नीचे खाई में जा गिरी. मृतकों की पहचान अविनाश मांदा, सुमन हिमानी और संदीप के रूप में की गई है.

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला गया लेकिन दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.Information मिली कि रोहड़ू-भद्राश संपर्क मार्ग में गाड़ी तो उससे बाहर नीचे accident हो गया है जिसके बाद हम लोग मौके परआए और यहां पर देखा कि यहां पर उस गाड़ी में पांच लोग थे जिसमें से चार मौके पर ही मृत पाए गये, उसमें दो लड़के और दो लड़कियां थी और जो लड़की बची, उसे हमने hospitalised कर दिया है इलाज़ के लिए, तो इसमें total कुल पांच ही लोग हैं

स्थनीय लोगो ने बताया कि ये सभी लोग बारात से लौट रहे थे और अचानक ही इनकी गाडी खाई में जाकर गिर गई और इसके कारण से मौके पर ही 4 लोगो की मौत हो गयी और इसके बाद हमें तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसके बाद ही पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी हैं

यह भी पढ़े :

शिमला शहर के अधिकांश भागों में पिछले तीन दिन से पानी की आपूर्ति बाधित होने के करण से शहर में जलसंकट की स्थिति

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना जि़ले के सैंसोवाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देखा

प्रदेश में नशा निवारण को लेकर कार्यक्रम आयोजित। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लोगों को नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर दिलाई शपथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed