हिमाचल न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश को 2643 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत

हिमाचल न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश को 2643 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत
हिमाचल न्यूज़ : भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिमाचल को दो हज़ार छह सौ तैंतालीस करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया है.
सुरेश कश्यप ने नाहन में बातचीत करते हुए कहा कि इस बजट से प्रदेश की दो सौ चौवन सड़कों का कायाकल्प होगा.उन्होंने कहा कि यह राशि प्रदेश के लिए बहुत बड़ी सौगात है और केंद्र ने ऐसे समय में इस बजट को स्वीकृति दी है जब आपदा से प्रदेश में अधिकांश सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं.
उन्होंने कहा – मैं बहुत बहुत आभारी हूं अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का और ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज जी का जिन्होंने की हिमाचल प्रदेश के लिए, दो सौ चौवन सड़कों के लिए, दो हज़ार छह सौ तैंतालीस करोड़ रुपए की सौगात दी है.
मैं समझता हूँ यह हिमाचल प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है और ऐसे समय में जब प्रदेश में भारी बरसात के कारण बहुत सारे पुल, बहुत सारी सड़के ध्वस्त हो गई है. इतनी बड़ी राशि एक साथ हिमाचल प्रदेश के लिए स्वीकृत करना बहुत बड़ी बात है
PMJY 3 के माध्यम से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। बहुत सारी सड़कें जो अभी खस्ता हालत जिनकी हो गई है उनको भी पुनर्निर्माण करके लोगों को इसका फ़ायदा मिलेगा.