काँगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा जि़ले में भूस्खलन की चपेट में आने से 12 रिहायशी मकान जमींदोज हो गए

0
काँगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा जि़ले में भूस्खलन की चपेट में आने से 12 रिहायशी मकान जमींदोज हो गए

काँगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा जि़ले में भूस्खलन की चपेट में आने से 12 रिहायशी मकान जमींदोज हो गए

काँगड़ा न्यूज़ : कांगड़ा जिले में सुलाह विधानसभा क्षेत्र के परमार नगर गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से बारह रिहायशी मकान जमीदोज हो गए हैं और इलाके में तीन किलोमीटर तक भूमि में गहरी दरारे आ गई है.

यह घटना दो दिन पहले की है और प्रशासन ने आसपास के मकानों भी खाली करवा दिया है.गांव में कई घरों के ऊपर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है और लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है.

लोगो ने कहा –  हमारे गांव में बहुत ज़्यादा भूस्खलन हुआ, मेरा मकान जो है उसमें पहले तो डंगा बह गया.उसके बाद जो उसमें दरारे पड़ना शुरू हो गई.मतलब मकान के साथ इतना कुछ हो गया और दस फुट जो ज़मीन धंस गई और बहुत ज़्यादा बड़ा गड्डा बन गया

साथ ही साथ लोगो ने प्रशासन से अपील की हैं कि उन्हें रहने के लिए दूसरी जगह पर जमीन प्रदान की जाए और साथ ही साथ उन्हें मुआवजा भी दिया जाए ताकि उनका जीवन एक बार फिर से पटरी पर लौट सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed