शिमला में जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेले का लुत्फ़ उठा रहे पुस्तक प्रेमी और पर्यटकों

0
शिमला में जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेले का लुत्फ़ उठा रहे पुस्तक प्रेमी और पर्यटकों

शिमला में जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेले का लुत्फ़ उठा रहे पुस्तक प्रेमी और पर्यटकों

Ocard संस्था द्वारा शिमला के ऐतिहासिक गिरि थिएटर में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का इन दिनों पुस्तक प्रेमी आनंद उठा रहे हैं.चौबीस June से दो July तक आयोजित इस पुस्तक मेले में विभिन्न प्रकाशनों द्वारा अपने stall लगाए गए हैं जो शिमला के लोगों और बड़ी संख्या में यहां घूमने आए पर्यटकों को अपनी ओर लुभा रहे हैं.

पुस्तक मेले में भारत सरकार की सूचना व प्रसार मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा भी अपना stall लगाया गया है.इस stall में कला व संस्कृति से संबंधित पुस्तकों के अलावा, राष्ट्रपति भवन संबंधित किताबों की series भी पुस्तक प्रेमियों के लिए रखी गई है. इसके अलावा बाल सहित और कविताओं की series भी stall में लगाई गई है.

डायरी टाइम्स से बात करते हुए एक प्रकाशक ने बताया –  24 तारीख से यह fair start हुआ है.दो तारीख तक fair है.हम लोग दो तारीख तक यहीं हैं और हम लोग वैसे तो art and culture की काफी सारी books लेकर के आए हैं. Life and indian art, कांगड़ा paintings, this india और और भी काफी किताबे है. Wood carbing of गुजरात है. कुछ राष्ट्रपति भवन की books हैं जो just मेरे पीछे लगी हुई है वो राष्ट्रपति भवन series है about राष्ट्रपति भवन और सारा कुछ है.

फिर हम children literature काफी अच्छा लाए हैं.काफी rich literature है बच्चों के लिए काफी पसंद कर रहे हैं, बच्चे और लेकर के जा रहे हैं काफी photos वगैरह और अच्छा text है और उसके अलावा हम लोग कुछ जो शौकीन लोग हैं कविताओं के ऊपर एक series है पूरी मतलब कि गालिब के ऊपर है कुछ या देशभक्ति की कविताएं है, देशभक्ति की गीत है, इस तरीके की books हम लोग लेकर के आए है.

शिमला के स्थानीय लोग और पर्यटक भी पुस्तक मेले को काफी पसंद कर रहे हैं. डायरी टाइम्स से बातचीत में पुस्तक प्रेमियों का कहना था कि लोग किताबों से लगातार दूर होते जा रहे हैं.ऐसे में शिमला का यह राष्ट्रीय पुस्तक मेला लोगों की किताबों से दूरी कम करने में काफी सहायक सिद्ध होगा.

उनका यह भी कहना है कि पुस्तक मेले में काफी अच्छे प्रकाशकों की पुस्तक के उपलब्ध है.Books तो यहां सभी प्रकार की आपको मिल जाएंगी जिस तरह की भी आपको चाहिए काफी अच्छा collection है और काफी अच्छा initiative लिया गया है क्योंकि आज के दौर में हम books से बहुत ज़्यादा दूर हो रहे हैं.तो इस तरह से अब मैं तो यही बोलूंगा, आप सबकोआना चाहिए और बच्चों को भी साथ लेकर आएं और सब एक कुछ ना कुछ लेकर जाना ज़रूर पढ़ने के लिए.

देखने के लिए नहीं आना books लेकर भी जाये साथ कुछ ना कुछ.ताकि हमारा यह books से जो दूरी है वह धीरे धीरे घटे.

मैं हिंदी जगत से जुड़ी हुई हूं और बहुत सारी अच्छी अच्छी किताबें हैं.नई गज़ल की कविताएं गज़ल की कविताओं की कहानियों की, उपन्यासों की अच्छी संग्रह है.नई पुरानी हर तरह की कविताओं की बहुत सारी हैं यहां पर.हर भाषा में हिमाचल से जुड़ी हुई बहुत सारी कहानियों की हैंऔर जैसे मैंने यह ममता कालिया कि सुखम दुखम काफी दिनों से मैं ढूंढ रही थी तो अभी ढूंढते – ढूंढते मुझे यह किताब मिली है मैं घर जाकर पढ़ूंगी फिर मैं बता पाऊंगी कि किताब कैसी है

और काफी अच्छा है mobile में पर कहानियां उपन्यास पढ़ना औरकिताब में पढ़ना बहुत फ़र्क पड़ जाता है.क्योंकि जितनी गहराई से हम किताबों के माध्यम से जुड़ पाते हैं. Mobile में वो एक तार, तम्यता जो है वो नहींबन पाती है.जितने की किताबों के माध्यम से बन पाती है.बच्चों को मैं कहना चाहूंगी कि mobile आपकी आंखों के लिए भी नुकसानदायक है.तो आप जितना हो अपने आप को काबू करे और अपनी नीव से जुड़े ज़्यादा अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़े :

धर्मशाला | अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण पर खर्च होंगे 10 करोड़ 20 लाख रूपए

हिमाचल प्रदेश | सुक्खू सरकार ने स्कूलों में खत्म की टर्म आधारित परीक्षा प्रणाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed