हमीरपुर न्यूज़ : सांसद भारत दर्शन भ्रमण पर गई प्रदेश की होनहार बेटियों ने पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट की

हमीरपुर न्यूज़ : सांसद भारत दर्शन भ्रमण पर गई प्रदेश की होनहार बेटियों ने पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भेंट की
हमीरपुर न्यूज़ : सांसद भारत दर्शन योजना के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की इक्कीस होनहार बेटियां इन दिनों भारत भ्रमण पर हैं.
केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से शुरू की गई इस योजना के पहले दिन कल इन बेटियों का प्रथम पड़ाव आकाश वाणी का दिल्ली स्थित केंद्र था.
अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि बेटियों ने यहां आकाशवाणी के प्रसारण की बारीकियों और तकनीक को देखा और समझा.उन्होंने कहा कि उत्साह और उत्सुकता से भरी बेटियोंकी आंखों की चमक से मन प्रफुल्लित है.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल की बेटियां लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और इस यात्रा का उद्देश्य हिमाचल में पारंपरिक करियर आप्शन के अलावा संभावनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. बाद में इन मेधावी बेटियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी भेंट की.
सांसद भारत दर्शन की इन होनहार बेटियों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी भेंट कर उनका पारंपरिक हिमाचली तौर तरीके से टोपी शौल व चंबा थाल के साथ अभिनंदन किया.
संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष PT ऊषा ने बेटियों के साथ संवाद किया और उनके साथ अपने जीवन के संघर्षों व अनुभवों के बारे में जानकारी साझा की.