हिमाचल न्यूज़ : बागवानी मंत्री ने कहा सरकार ने मंडी मध्यस्थता योजना के तहत सेब और आम का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है।

0
हिमाचल न्यूज़ : बागवानी मंत्री ने कहा सरकार ने मंडी मध्यस्थता योजना के तहत सेब और आम का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है।

हिमाचल न्यूज़ : बागवानी मंत्री ने कहा सरकार ने मंडी मध्यस्थता योजना के तहत सेब और आम का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है।

हिमाचल न्यूज़ : बागवानी मंत्री जगतसिंह नेगी ने कहा कि सरकार ने मंडी मध्यस्थता योजना, MIS के तहत खरीदे जाने वाले D ग्रेड के सेब और आम पर पचास पैसे प्रति किलो समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में बागबानो को राहत देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस पर मंडियों में किलो के हिसाब से सेब बेचा जा रहा है और प्रतिपेटी दो किलो की काट करने वाले आडतियो के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की सरकार द्वारा पहले ही आदेश जारी किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि HBMC और Himfad के करीब दो सौ चौदह संगठन केंद्रों में सेब व आम की खरीद की जाएगी.इस दौरान बागवानी मंत्री के साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी अपने विचार रखे.

बागवानी मंत्री ने कहा – सेब सीजन ने जो है रफ़्तार पकड़ना शुरू कर दिया है और जो हमारे लम्बे समय से MIS स्कीम है.उसको जो है हम अब जो है वैसे कुछ सेंटर में जो है बागवानो की मांग को देखते हुए हमने कुछ दिन पहले शुरू भी किया था और इसमें SPMC और Himfad जो है कलेक्शन सेंटर पर जिसमें दो सौ से ज़्यादा जो है HPMC का है, एक सौ चार सेंटर हमारे जो Himfad का है यह जो है हमारा MIS का जो सेब है और जो आम है या जो हमारे citrus fruits है उसको जो है procurement करेंगे.

इस बार सरकार ने यह भी फ़ैसला किया है कि यह सेब और आम का जो MIS का जो मूल्य था पिछले समय का वो साढ़े दस रुपए था इसको आप सभी जानते हैं इस में इस समय आपदा का जो है बरसात के कारण प्रदेश में हज़ारों करोड़ का नुकसान हुआ है उसके बावजूद भी बाग़वानों को जो हैउनको एक किस्म से राहत देने के लिए प्रति किलों जो है, साढ़े दस से बड़ाकर जो है पचास पैसे, ग्यारह रुपए जो है आम और सेब का जो है यह खरीद मूल्य रखा गया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed