चंबा न्यूज़ : कुछ दिनों के अंतराल के बाद चंबा जि़ला में फिर से बीती रात से भारी वर्षा हो रही है।

चंबा न्यूज़ : कुछ दिनों के अंतराल के बाद चंबा जि़ला में फिर से बीती रात से भारी वर्षा हो रही है।
कुछ दिनों के अंतराल के बाद चम्बा जिला में फिर से बीती रात से भारी वर्षा हो रही है.इसके चलते जहां अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का ही impact हुआ है.वहीं चम्बा का तीसरा मुख्य मार्ग जगह जगह भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.
ताज़ा वर्षा से जिले में एक बारफिर जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.आइए देखते हैं हमारे संवाददाता कुमुद शर्मा की यह report.हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है और चंबा जिला के तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी हो चुका है जिसके चलते तापमान भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
उसके अलावा अब एक बार फिर जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त होने लगा है.चंबा का तीसरा मुख्य मार्ग जगह जगह बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.
बता दें कि यहां से 55 पंचायतों को जोड़ने वाला यह मार्ग जगह जगह बंद होने की वजह से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है जिसके चलते लोग जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं.हालांकि PWD विभाग लगातार अपनी machinery के माध्यम से इन मार्गों को बाहर करने में जुटा है लेकिन जगह जगह landslide होने के चलते दिक्कतें भी बढ़ती जा रही है.
हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी दो दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर yellow alert जारी किया है जिसके चलते आने वाले समय में लोगों की परेशानी और भी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़े :
चंबा न्यूज़ : 23 से 30 जुलाई तक मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला