हिमाचल न्यूज़ : राज्य परिवहन निगम ड्राईवर यूनियन ने अपना एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देने का लिया निर्णय।

हिमाचल न्यूज़ : राज्य परिवहन निगम ड्राईवर यूनियन ने अपना एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देने का लिया निर्णय।
राज्य परिवहन निगम driver union ने अपना एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देने का निर्णय लिया है. Union के अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने कहा कि निगम में लगभग चार हज़ार चालक हैं और वह प्रदेश में भारी वर्षा व बाढ़ प्रभावितों की मदद करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि निगम के सभी चालक अपना एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में देंगे, ताकि आपदा की इस स्थिति में प्रभावितों की सहायता की जा के.
यूनियन के अध्यक्ष ने कहा – चार दिनों से हिमाचल प्रदेश में नहीं पूरे प्रदेश, पूरे देश में भारी बारिश हो रही है. जिससे बहुत ज़्यादा नुकसान हिमाचल प्रदेश में हुआ है.उसके कारण आज हम press conference कर रहे हैं
और इस दुःख की घड़ी हम प्रदेश सरकार के साथ खड़े हैं. हिमाचल राज्य परिवहन निगम driver union ने एक निर्णय लिया है कि हिमाचल का परिवहन निगम का driver union के जो पदाधिकारी हैं, ग्रामीण union के जो सदस्य हैं वह एक दिन की salary जो है आपदा प्रबंधन राहत कोष में देने की घोषणा करते हैं.
यह भी पढ़े :
शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ला के रोहडू में बारिश ने मचाई तबाही
ऊना न्यूज़ : ऊना जि़ले में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्गों का मरम्मत कार्य शुरू
चंबा न्यूज़ : चंबा जिला में हुई भारी बारिश के चलते इन दिनों रावी नदी सहित नदी-नाले पूरे उफान पर