शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ला के रोहडू में बारिश ने मचाई तबाही

0
शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ला के रोहडू में बारिश ने मचाई तबाही

शिमला न्यूज़ : शिमला जि़ला के रोहडू में बारिश ने मचाई तबाही

शिमला जिला के रोहडू में भी बारिश ने तबाही मचाई है. जगह जगह सड़क मार्ग बंद पड़े हैं और पब्बर नदी के रौद्र रूप से इसके साथ लगते घरों को खतरा पैदा हो गया है.

लगातार 120 घंटों से रोहड़ू उपमंडल में हो रही ज़बरदस्त बारिश की वजह से काफी नुकसान देखने को मिल रहा था.जहा पब्बर नदी अपने रौद्र रूप में देखने को मिल रही है.

वहीं इस पब्बर नदी में आई बाढ़ की वजह से कई क्षेत्रों को और तटवर्ती क्षेत्र को नुकसान पहुंचा हैं और प्रशासन से जानकारी के मुताबिक रोहड़ू गांव में एक कीचड़ बहने से एक महिला की उसमें दबकर मौत हो गयी है जबकि उसके पति बुरी तरह से घायल हुए हैं.पति को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

जहां देखने को मिल रहा है सभी क्षेत्र की सभी सड़कें पूरी तरह से land slide की वजह से वाजिब हो चुकी हैं.शासन से जानकारी के मुताबिक land गांव को खाली कर दिया गया है.जानकारी के मुताबिक उस गांव में दरारें पड़ चुकी है.

इसी तरह शीत गांव से भी काफी लोगों को विस्तार में दूसरी जगह भेजा गया है और कोठारी गांव से भी कई लोगों को दूसरी जगह shift किया गया.पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वह इस घड़ी में कभी नदी और पुल के नज़दीक ना जाएं.

यह भी पढ़े :

ऊना न्यूज़ : ऊना जि़ले में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्गों का मरम्मत कार्य शुरू

चंबा न्यूज़ : चंबा जिला में हुई भारी बारिश के चलते इन दिनों रावी नदी सहित नदी-नाले पूरे उफान पर

मंडी न्यूज़ : मंडी जिले में कृषि विभाग द्वारा किसानों को लगातार फसलों के संबंध में किया जा रहा जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed