ऊना न्यूज़ : ऊना जि़ले में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्गों का मरम्मत कार्य शुरू

ऊना न्यूज़ : ऊना जि़ले में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्गों का मरम्मत कार्य शुरू
हिमाचल प्रदेश में जहाँ एक और भारी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ हैं वही दूसरी ओर बारिश के साथ आए बाढ़ और भूस्खलन ने भी हिमाचल प्रदेश को काफी नुकसान पहुंचाया हैं और इसका असर आपको हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलो में देखने को मिल सकता हैं
इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भी बारिश ने काफी नुकसान पहुँचाया हैं और इसके साथ ही साथ ऊना जिले में बहुत जगह पर भूस्खलन और बाढ़ जैसे घटनाये भी देखने को मिली हैं और यही कारण हैं कि ऊना जिले में बारिश के कारण बढ़ी संख्या में सडक मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं
और अब प्रशासन ने इन सभी सड़क मार्गो को सुधारने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं ऊना जिला में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुएसड़क मार्गों की मरम्मत कार्यों को national highway authority से शुरू कर दिया है.
Highway authority के अध्यक्ष और अभियन्ता हरि राम ने बताया कि अधिकारियों के एक दल के साथ मौके पर क्षतिग्रस्त सड़कों का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि ऊना होशिआरपुर road को खोलने में करीब पंद्रह दिन का समय लग सकता है. गौरतलब है कि भारी बारिश से सौम भद्र नदी में आई बाढ़ के चलते, उना होशियारपुर road केपास सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और अब इस रोड को सुधारने का काम चालू कर दिया गया हैं
यह भी पढ़े :
चंबा न्यूज़ : चंबा जिला में हुई भारी बारिश के चलते इन दिनों रावी नदी सहित नदी-नाले पूरे उफान पर
मंडी न्यूज़ : मंडी जिले में कृषि विभाग द्वारा किसानों को लगातार फसलों के संबंध में किया जा रहा जागरूक
शिमला जिले में आयोजित अंडर-14 वॉलीबॉल बालिका जोनल प्रतियोगिता सम्पन्न