उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि बरसात से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं।

0
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि बरसात से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि बरसात से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री  इस समय पर दिल्ली के दौरे पर हैं जहाँ पर आज उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड्गे के साथ शिस्ताचार भेंट की और साथ ही साथ उन्होंने हिमाचल प्रदेश कई अहम् मुद्दों पर भी अपनी बात उन्होंने दिल्ली में केंद्र सरकार के समक्ष रखी .

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बरसात से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं.उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त अधिकारियों जिला प्रशासन और विभाग अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि बरसात में पूरा field staff सतर्क रहें ताकि लोगों को किसी चीज़ कि परेशानी ना हो.

उन्होंने कहा कि सरकार ने बरसात से होने वाले नुकसान को जल्द से जल्द ठीक करने और आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन में सरकार की पूरी तैयारी है और सड़क स्वास्थ्य बिजली व पानी को प्राथमिकता के आधार पर बरसात के समय लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटकभी पहुंच रहे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा व सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है.उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात से होनेवाले नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है जिसकी report केंद्र को भेजी जाएगी.

यह भी पढ़े :

हिमाचल प्रदेश सरकार ने लाहौल स्पीति जि़ले में केलंग से बरबोग रोपवे निर्माण को मंजूरी दी

सिरमौर जि़ला मुख्यालय नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रदेश के सबसे व्यस्त कांगड़ा एयरपोर्ट में सुबह से शाम तक उड़ानों को लेकर कवायद शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed