सिरमौर जि़ला मुख्यालय नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

0
सिरमौर जि़ला मुख्यालय नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

सिरमौर जि़ला मुख्यालय नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

सिरमौर जिला मुख्यालय, नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय निशाने बाज़ी प्रतियोगिता संपन्न हो गई है. प्रदेश police विभाग और राज्य rifle shooting संघ के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश पर से सात सौ से अधिक शूटरों ने भाग लिया.

समापन समारोह में police अधीक्षक रमन कुमार मीना ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया.और इस अवसर पर छठी RB battalion कोलर केअतिरिक्त police अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए police विभाग ने rifles संघ के साथ संयुक्त रूप से यह प्रयास किया है.

इस अवसर पर उन्होंने कहा – खेलो के माध्यम से युवाओ को जोड़ने का हमारा जो यह प्रयास था इसमें राज्य भर के काफी खिलाडीयों ने participate किया. क्योंकि आजकल जो है बच्चे, युवा वर्ग जो है नशे की तरफ जा रहा है.उसी की गत में गिरता जा रहा है इस तरह के जो आयोजन जब हम यह करते हैं तो इसका जो मकसद एक ही होता है कि जो है युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करें और जो है ताकि हमारा युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके

राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के समापन पर अर्जुन पुरस्कार विजेता, DSP विजय कुमार भी मौजूद रहे.उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आहवान
किया. उन्होंने कहा जो विजेता खिलाड़ी हैं.मैं उनको बधाई देता हूं और यह कामना करता हूं कि यह लोग आगे निकले और national level पर participate करें, जहां पर अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन करें क्योंकि बहुत कम खिलाड़ी हैं हिमाचल के जो आगे निकल के जाते हैं तो मैं चाहूंगा कि जो player हैं यह लोग आगे निकले professional में अपनी training के through करें और खेल तो मैं एक चीज़ ऐसी मानता हूं किआपको जीवन में कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए क्योंकि खेल के द्वारा आप और बाकी जो आपकी personality है उसको develop करते हैं

और आपके जो आगे आने वाले जो बच्चे हैं यह गलत activity में जाने से बचते हैं.तो जिससे आने वाले जो बच्चे हैं उनमें सुधार होता है वह नशे से दूर रहते हैं.गलत activity से दूर रहते हैं.यह championship में हिमाचल प्रदेश police ने organize करी है, बहुत बढ़िया कम्पटीशन रहा है, बढ़ चढ़कर लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है और काफी बच्चों ने यहां पर medal जीते हैं.

यह भी पढ़े :

प्रदेश के सबसे व्यस्त कांगड़ा एयरपोर्ट में सुबह से शाम तक उड़ानों को लेकर कवायद शुरू हो गई है।

हिमाचल फुटबाल लीग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल्लू जिला की फुटबाल टीम हुई रवाना।

हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों के संबंध में जारी किए नए दिशा निर्देश 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed