मंडी न्यूज़ : हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडी मंडल के तहत चलने वाले 9 सौ 40 में से 3 सौ 75 रूट अभी तक ठप

मंडी न्यूज़ : हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडी मंडल के तहत चलने वाले 9 सौ 40 में से 3 सौ 75 रूट अभी तक ठप
मंडी न्यूज़ : हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडी मंडल के तहत चलने वाली नौ सौ चालीस में से तीन सौ पचहत्तर रूट अभी तक ठप पड़े हुए हैं.जिस कारण लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मंडी मंडल के तहत मंडी, कुल्लू और लौहौल स्पीति जिलों के छह बस डिपो आते हैं.जिनमें मंडी, सूंदर नगर, सरका घाट, धर्मपुर,कुल्लू और केलांग डिपो शामिल हैं.इन छह डिब्बों में पांच सौ पैंसठ रूट के खुलने के बाद यातायात के लिए बहाल कर दिए गए हैं.
परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक विनोद शाह ने बताया कि तीन सौ पचहत्तर रूट में लाहौल डिपो के तहत सबसे अधिक एक सौ पैंतीस रूट प्रभावित हुए हैं.उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण अभी तक निगम की तिरेसठ बसें फसी हुई हैं.
विनोद शाह को ने बताया कि परिवहन निगम के मंडी मंडल में अभी तक भारी बारिश के कारण करीब पंद्रह करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है उन्होंने कहा कि जैसे जैसे सड़के खुल रही हैं, रूट को बहाल किया जा रहा है.