धर्मशाला | अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण पर खर्च होंगे 10 करोड़ 20 लाख रूपए

0
स्मार्ट सिटी मिशन : धर्मशाला में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण पर अब 7 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी

स्मार्ट सिटी मिशन : धर्मशाला में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण पर अब 7 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी

Smart City mission के तहत धर्मशाला में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय football stadium के निर्माण पर अब सात करोड़ दस लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. पहले इस पर पांच करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का प्रावधान था लेकिन stadium निर्माण का स्थान बदलने से अब इसकी लागत भी बढ़ गई है.

यह stadium FIFA के मापदंडों के अनुरूप नहीं बन रहा है. FIFA के नियमानुसार stadium की लंबाई 100 से 110 meter होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान में निर्माणाधीन stadium की लम्बाई 90 जबकि चौड़ाई 45 meter है.

धर्मशाला नगर निगम के महापार ओंकार नेहरिया ने इस संबंध में बात की, तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनसे कोई सलाह नहीं ली गई है.जो football स्टेडियम हैं तो यह पहले जो झावर स्टेडियम में बन रहा था, हमारे जो नगर निगम में वही section हुआ था,लेकिन कुछ दिनों बाद हमें पता चला कि यह जो है यहां पर अपने पुराने मापदंड के साथ ही बन रहा है.

लेकिन यह इंटरनेशनल लेवल का स्टेडियम नहीं बन रहा है यह तो नेशनल लेवल का स्टेडियम बन रहा हैं, तो हम चाहते हैं कि यहां पर अगर इतना बड़ा खर्च सरकार स्टेडियम में कर रही है, तो यहां पर पूरी तरह से इंटरनेशनल लेवल का स्टेडियम बनना चाहिए, जिससे कि धर्मशाला की भी अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेल में पहचान बन सके.

यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश | सुक्खू सरकार ने स्कूलों में खत्म की टर्म आधारित परीक्षा प्रणाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed